Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय मदन लाल सैनी की पुण्यतिथि मनाई

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे थे सैनी

झुंझुनू, ग्राम पंचायत नानुवाली बावड़ी में पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय मदन लाल सैनी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम गोकुलचंद सैनी बबाई की अध्यक्षता में आयजित किया गया । विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नोरंग लाल सैनी बबाई, सरपंच नानुवाली बावड़ी रमेश सैनी, मदन लाल सैनी गोठड़ा, अशोक सैनी नानुवाली बावड़ी। आए हुए अतिथियों ने मदन लाल जी सैनी के जीवन पर प्रकाश डाला। ओर उनके जीवन के बारे में बताएं कि वह कैसे जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता थे। इस अवसर पर छाजू राम सैनी, सुरेश सैनी, महावीर राजोरिया, कृष्ण सैनी ,छाजू राम आधाणा, अरुण शाह, गिरजा शंकर नारू,ग्यारसी लाल ठेकेदार, सुभाष सैनी आदि लोग उपस्थित थे।