Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल में मनाया नवरात्र व दशहरे का महापर्व

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्र व दशहरे का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि स्कूल परिसर में छात्राओं सारिका एंड ग्रुप द्वारा विशेष पर्व पर गरबा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रावण वध की एक सुंदर नाटिका, प्रस्तुत की गई। राम रूप में आए बालक के तीर से प्रतीकात्मक रावण का पुतला जलता देख बच्चों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। वहीं अंत में राम-दरबार की सुंदर झाँकी प्रस्तुत की गई जहाँ राम का राज्याभिषेक किया गया। इस अवसर पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ०जी० एल० कालेर ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र एक विशेष महत्व रखता है उन्होंने सभी बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल अनिता शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।