उदयपुरवाटी, कस्बे में जगह-जगह डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुए। जानकारी के अनुसार सर्व समाज द्वारा कस्बे की सातबत्ती स्थित परिसर में डॉक्टर भीमराव जयंती मनाई गई। जिसमें मंचस्थ अतिथि विधायक भगवान राम सैनी, झुंझुनू से पूर्व लोक सभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, गीदाराम सैनी, झाबरमल सैनी, सनशाइन अस्पताल इंचार्ज डॉ. रविकांत महरिया सहित वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इधर अंबेडकर भवन में भी सर्व समाज का कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू पूर्व सांसद एवं प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश, पालिका अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद, थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, गुढ़ा मंडल अध्यक्ष लीलाधर, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश कुमार सैनी, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य मदनलाल गोठवाल, पार्षद पिंकी खारड़िया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमन स्वामी सहित पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष विनय कुमार सैनी, पिंकी खारड़िया, संतोष जांगिड़, सुमन योगी, सुमन कंवर, विनोद देवी, मोहनलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, राजेंद्र जाखड़, त्रिलोकचंद, श्यामलाल, पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, शिवदयाल स्वामी, संदीप सोनी, तेजस छिपा, सीताराम जांगिड़, राजेंद्र राठी, जितेंद्र राठी, सुरेश कुमार खारड़िया, बहादुर मल, रामलाल, सरदार मल, ओमप्रकाश राठी, सोहनलाल, राजेंद्र ढ़ेनवाल, बाबा अशोक सैनी, नरेंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद सैनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। झुंझुनू पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता पड़े तो मुझे याद कर लें जितना मुझसे होगा उतना में आपकी मदद के लिए तैयार रहूंगी। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि जब मैं जीत कर आया था तब भी खूब विकास कार्य करवाए थे, हारने के बाद भी आज कोई भी विकास कार्य हो उसे करने के लिए आप लोगों की सेवा में हमेशा तैयार रहूंगा। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश भूपेश ने सर्व समाज का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यों के लिए जब भी कोई जरूरत पड़े तो हर समय नगर पालिका से सहायता दिलाने के लिए तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुए समारोह
