Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: जनगणना 2027 की तैयारी तेज, डिजिटल प्रक्रिया लागू

Jhunjhunu schools closed due to cold wave, winter fog conditions

डिजिटल ऐप से होगी जनगणना, दो चरणों में पूरा होगा राष्ट्रीय कार्य

झुंझुनूं में जनगणना–2027 की तैयारियां शुरू

आगामी जनगणना–2027 को लेकर झुंझुनूं जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

दो चरणों में होगी जनगणना प्रक्रिया

  • प्रथम चरण: अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच एक माह की अवधि में मकान सूचीकरण एवं आवास गणना
  • द्वितीय चरण: फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना

यह पूरी प्रक्रिया केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न की जाएगी।

सीमाओं के अनुसार नक्शों का सत्यापन

वर्ष 2011 के बाद जिले की प्रशासनिक सीमाओं में हुए बदलावों के अनुरूप झुंझुनूं की 12 तहसीलों, नगर परिषद, 19 नगरपालिकाओं और 972 राजस्व ग्रामों के नक्शों का सूक्ष्मता से सत्यापन किया जा चुका है।

पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस होगी जनगणना

गृह मंत्रालय, भारत सरकार से आए अधिकारियों ने बताया कि इस बार जनगणना प्रक्रिया को हाई-टेक बनाया गया है।
अब कागजी प्रपत्रों के स्थान पर मोबाइल एप के माध्यम से डेटा संकलन किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया अधिक तेज, पारदर्शी और सटीक होगी।

नागरिकों से पूछे जाएंगे 33 सवाल

सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक पूनम कटेवा ने बताया कि इस बार प्रश्नावली को समय के अनुसार अपडेट किया गया है। नागरिकों से कुल 33 प्रकार की जानकारियां ली जाएंगी, जिनमें प्रमुख हैं—

  • खान-पान: गेहूं, चावल, बाजरा, मक्का जैसे अनाज का उपयोग
  • डिजिटल संसाधन: इंटरनेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर की उपलब्धता
  • जीवन स्तर: वाहन, मकान की बनावट, पेयजल स्रोत, शौचालय और रसोई में उपयोग होने वाला ईंधन

सही जानकारी देने की अपील

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि जनगणना के दौरान सही और पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि यह राष्ट्रीय दायित्व सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।