Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने झुंझुनू जिला वैक्सीन भंडार का किया निरीक्षण

जांची वैक्सीन गुणवत्ता

झुंझुनूं, एनसीसीवीएमआरसी दिल्ली की केंद्रीय टीम जिला वैक्सीन स्टोर निरीक्षण एवं वैक्सीन गुणवत्ता जांचने बुधवार को झुन्झुनू आई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह टीम 7 मार्च तक जिले में वैक्सीन परिवहन, भंडारण आदि व्यवस्थाओं का जायज़ा लेगी। केंद्रीय टीम ने जिला स्तरीय स्टोर के निरीक्षण में वैक्सीन रखरखाव पूर्ण एवं गुणवक्तापूर्ण पाया गया है । टीम में डॉo अनिल भघेल और विमलेश तिवारी शामिल हैं । आरसीएएचओ डॉ दयानंद सिंह, जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी प्रवीण कुमार, VCCM मैनेजर मोहम्मद रफ़ी, कोल्ड चैन ट्रेनर राहुल कुमार एवं कोल्ड चेन टेक्निशियन संदीप माथुर टीम के साथ मौजूद रहे ।