Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीईओ मीणा ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर भीषण गर्मी से बचाव करने के दिए निर्देश

झुंझुनू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में भीषण गर्मी और हीट वेव के बचाव की जानकारी लेने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंम्बा लाल मीणा मंगलवार को उदयपुरवाटी की शीथल, छावसरी, व टीटनवाड़ ग्राम पंचायतो में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का निरीक्षण कर भीषण गर्मी से श्रमिकों के बचाव करने के दिशा_निर्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलो पर पानी, ओआरएस, छाया के साथ आवश्यक दवाइयां की व्यवस्था होनी जरूरी है ऐसा नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीईओ मीणा ने श्रमिकों से कहा की नरेगा कार्य सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है। अगर कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क दिया गया कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह किए गए कार्य के माप को मेट से मस्टरोल में अंकित टारक प्रपत्र में लिखवा कर, समूह मुखिया के हस्ताक्षर उपरान्त 10.30 बजे पश्चात एनएमएमएस की निर्धारित प्रक्रियानुसार दूसरी हाजिरी करवाने के बाद कार्य स्थल से घर जा सकता है। इस दौरान उनके साथ अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।