उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), उदयपुरवाटी पंचायत समिति कार्यालय के सहायक अभियंता राजेश कुमार की नियुक्ति को लेकर जिला परिषद के सीईओ रणजीत सिंह गोदारा ने तीन दिन में जवाब मांगा है।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई
शिकायतकर्ता सलमा ने जिला परिषद सीईओ को शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि राजेश कुमार हरियाणा निवासी हैं। उन्होंने हरियाणा का जाति प्रमाण पत्र राजस्थान में प्रयोग कर अनुसूचित जाति के कोटे से नौकरी प्राप्त की है।
सीईओ ने लिया गंभीर संज्ञान
सीईओ रणजीत सिंह गोदारा ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार को नोटिस जारी किया। नोटिस में 3 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
वर्तमान में कार्यवाहक बीडीओ भी
राजेश कुमार वर्तमान में पंचायत समिति में कार्यवाहक विकास अधिकारी (B.D.O.) के साथ-साथ सहायक अभियंता के पद पर भी कार्यरत हैं। मामले की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई होगी।