सीसीटीवी जांच से आरोपी महिला की पहचान, चैन बरामद
झुंझुनूं, अलसीसर मेले में महिला की सोने की चैन तोड़ने की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना मलसीसर की टीम ने महिला आरोपी ममता पत्नी सतीश उर्फ जगदीश को गिरफ्तार कर चैन बरामद की है।
घटना का विवरण
18 अगस्त 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना मलसीसर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि:
“17 अगस्त को मैं गोगामेड़ी मेले में धोक देने गई थी, तभी किसी ने मेरे गले की सोने की चैन तोड़ ली।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।
पुलिस कार्यवाही कैसे हुई?
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृत्ताधिकारी हरी सिंह धायल के सुपरविजन में
थानाधिकारी विष्णुदत्त के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने:
- घटनास्थल का निरीक्षण किया
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले
- मेले में संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों की तलाश की
इस दौरान सिथल गांव की निवासी ममता संदिग्ध पाई गई।
आरोपी की जानकारी
- नाम: ममता पत्नी सतीश उर्फ जगदीश
- जाति: बाबरिया
- आयु: 29 वर्ष
- निवासी: ग्राम सिथल, थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनूं
पुलिस ने पूछताछ के बाद चैन बरामद कर ली और महिला को गिरफ्तार किया।