ढाई किमी लंबी दो चुनरियों पर महिलाओं ने शुरू किया बूटी लगाने का कार्य
उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल। रविवार को कस्बे के श्री गणेश मंदिर कुमावत धर्मशाला में महिलाओं ने मां शाकंभरी की विशाल चुनरी यात्रा की तैयारी का पहला चरण शुरू कर दिया।
मंगल गीत गाकर चुनरी पर सुंदर बूटी लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
17 किलोमीटर चुनरी पदयात्रा का होगा आयोजन
शाकंभरी कुटुंब परिवार के सदस्य मूलचंद सैनी ने बताया कि इस वर्ष भी 1 जनवरी 2026 को मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस पर 17 किलोमीटर की विशाल चुनरी पदयात्रा निकाली जाएगी।
इस यात्रा में ढाई किलोमीटर लंबी दो विशाल चुनरियां पैदल चलकर सकराय धाम स्थित शक्तिपीठ में ब्राह्मणी व रुद्राणी को अर्पित की जाएंगी।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में भक्त इसमें हिस्सा लेंगे।
3 जनवरी को निकलेगी विशाल चुनरी पदयात्रा
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी 2026 को यह 17 किमी लंबी चुनरी यात्रा जमात स्थित गणपति गार्डन से शुरू होगी।
यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए शाकंभरी गेट पर पहुंचेगी और वहां से पैदल यात्रा सकराय धाम तक जाएगी।
घर–घर पहुंचेगी चुनरी बूटी लगाने की पहल
मूलचंद सैनी ने बताया कि चुनरी में बूटी लगाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।
इसके लिए घर-घर चुनरियां वितरित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस धार्मिक सेवा में भाग ले सकें।
हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
इस आध्यात्मिक आयोजन में हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल होंगे।
कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला।
समारोह में रहे ये लोग मौजूद
इस दौरान आशा अग्रवाल, संगीता शर्मा, हेपी शर्मा, कंचन, अंजू, संतोष, संजू, बिंदू, कमला, सुनिता, आशा कंवर, सुजाता विश्वास, हंसा शाह, मीनू खेराड़ी, मूलचंद सैनी, सुनील सैनी, सज्जन चेजारा सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।