Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चलती ट्रेन के पिछले इंजन में लगी आग

खासोली के जंगलों में

बिसाऊ, रविवार को चलती ट्रेन के पिछले इंजन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार सीकर से चूरू के लिए आ रही ट्रेन जैसे ही बिसाऊ स्टेशन से चूरू के लिए रवाना हुयी 5 किमी चलने के बाद खासोली के जंगलों में अचानक पीछे के इंजन में आग की लपटें निकले लगी। अचानक आग और धुआं देख गार्ड ने ट्रेन को एमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। वहीं इंजन से जुड़े सभी पीछे के डिब्बों में से यात्रियों को नीचे उतरने को कहा और पीछे के डिब्बों को खाली करवाया गया। वहीं तुरंत अग्निशमन और पुलिस प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई। फायर बिग्रेड आने के बाद आग पर काबू पाया गया। पूरी दुर्घटना में किसी के हताहत होने और जान माल की कोई खबर नहीं है। वहीं आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा है। यात्रियों के लाने ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। रेलवे के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर घटना की जांच करने पहुंचे।