Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में चाणक्य जयंती को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस के रूप में मनाया

Brahmin Diwas celebration at Pandey Ji's Radha Krishna Temple, Jhunjhunu

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आचार्य चाणक्य जयंती को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रानी सती रोड स्थित पांडे जी के राधा कृष्ण मंदिर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

विप्र कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एडवोकेट सुशील जोशी एवं पवन पुजारी के सानिध्य में पवन पांडे ने संयोजक की भूमिका निभाई।

वक्ताओं ने चाणक्य को किया नमन
वक्ताओं में उमाशंकर महमिया, कमलकांत शर्मा, रामगोपाल महमिया, वशिष्ठ कुमार शर्मा, राजेंद्र पांडे, राकेश सहल आदि ने चाणक्य के महान योगदान पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि:

चाणक्य न केवल एक दार्शनिक और शिक्षक थे, बल्कि राष्ट्र-निर्माण और सुशासन के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी रहे।

उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर श्याम सुंदर निर्मल, चंद्र प्रकाश जोशी, एडवोकेट कमल शर्मा, विनोद महमिया, ओम रतन जोशी, चंद्रशेखर जोशी, सुनील शर्मा एडवोकेट विक्रम, विनोद कुमार महमिया, मुरारी पांडेय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।