भीषण गर्मी के चलते आँगनबाड़ी केंद्र के समय में परिवर्तन

झुंझुनूं, जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा आँगनबाड़ी केंद्र के समय में परिवर्तन किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि केंद्र पर शाला पूर्व शिक्षा के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों का समय 2 घंट कम करके सुबह 7 से 9 कर दिया गया है। केंद्र पर कार्यरत मानदेयकर्मियों के लिए समय पूर्व की तरह प्रातः 7 से 11 रहेगा। अन्य विभागीय गतिविधियां पूर्व की तरह संचालित होती रहेगी।