Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चंवरा -चौफुल्या  में गहलोत के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 2 को

बाघोली, चंवरा -चौफुल्या में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के पहले दिन 2 मई बुधवार को विशाल रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा  शिविर लगाया जायेगा। संयोजक ओबिसी प्रकोष्ठ के काग्रेस प्रदेश महासचिव व उदयपुरवाटी रथ संयोजक केके सैनी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष में पहले दिन बुधवार को केयर ब्लैड बैंक ,मुरलीपुरा जयपुर के तत्वाधान में विशाल रक्तदान व आँख, नाक, कान, गला सम्बन्धी बिमारियों का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डाँ .एम.एस.चौधरी , नेत्र विशेषज्ञ डां.एस.महत व रक्तदान शिविर प्रबन्धक मुरलीपुरा के अशोक खरबाश आदि सेवाये देगें। शिविर में उदयपुवाटी मँहगाई रथ यात्रा टीम, फुले अंबेडकर कल्याण समिति  उदयपुरवाटी, त्रिवेणी मेडिकल सेन्टर चौफुल्या, अंकित पिपराली, व्यापार किसान सर्घष समिति चौफफुल्या, ब्लाँक काग्रेस केमटी उदयपुरवाटी आदि का विशेष सहयोग रहेगा।