Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चंवरा में भागवत कथा का पूर्णाहुतियों व भंडारे के साथ समापन

चंवरा में महेन्दीपुर बालाजी मंदिर पर ढाणी नवोड़ी में चल रही भागवत कथा का  आज शनिवार को पूर्णाहुतियों व भंडारे के साथ समापन हुआ। कथा समापन पर 16 जोड़े बनाकर हवन में बैठाए गए। प्रेमदास महाराज ने वेद मंत्रोचारण  के द्वारा हवन में पूर्णाहूतिया दिलवाई। उसके बाद बालाजी मंदिर में भक्तो ने भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में चंवरा, ककराना, नेवरी, किशोरपुरा, पौंख आदि के आये श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दोरान बलदेव सैनी जयपुर, जगमाल नीमकाथाना, दुर्गाप्रसाद छापौली, नानुराम पपुरना, कैलास फुलेरा, पुष्पा देवी, मरवा, रोहित, आशा थोई, कैलास जहाज, गयारसीलाल पापड़ा सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।