Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

चंवरा में बिजली विभाग का एईन कार्यालय खोलने का सीएम को भेजा ज्ञापन

 चंवरा में बिजली विभाग का एईन कार्यालय खोलने की मांग को लेकर पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने सीएम वसुन्धरा राजे को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि झूंझनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के चंवरा गांव  में बिजली विभाग का एईन कार्यालय स्वीकृत है लेकिन अभी तक कार्यलय को नही खेला गया है गुढ़ागौडज़ी में ही चल रहा है। गुढ़ागौडज़ी में पहले ही एक एईन कार्यालय खुल रहा है। क्षेत्र के 15  गांवो  के किसानो को गुढ़ागोडज़ी 15  किमी दूर जाना पड़ता है। चंवरा में एईन कार्यालय खोलने से आसपास गांवो  के उपभोक्ताओं को आवश्यक कार्य के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। एईन कार्यालय खुलाने के लिए किसानों ने कई बार ज्ञापन व धरने , प्रर्दशन व आंदोलन भी कर चुके है। फिर भी बिजली विभाग के उच्च अधिकारी व विधायक , जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीण व किसानो की समस्या को देखते हुए स्वीकृत उईन कार्यालय खुलाने की मांग  की है।