Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चंवरा में विधायक चौधरी ने अमर शहीदों को दी श्रधान्जली

 चंवरा में अमर शहीद करणीराम – रामदेवसिंह की शहादत पर रविवार को विधायक शुभकरण चौधरी ने शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रधान्जली दी। और कहा कि करणीराम व रामदेवसिंह ने जागीदारी प्रथा खत्म करने के लिए लोगो की साथ हो रहे अन्यायों के लिए सर्घष कर लोगो को खातेदारी का हक दिलाया था। उनको हमेशा इसके लिए  याद किया जाता है। इस दोरान भूपेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता भोडक़ी, नेवरी सरपंच पति सुरेन्द्र सैनी, जेपी सैनी, शिम्भुदयाल सेनी किशोरपुरा आदि मौजुद थे।