Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चंवरा जीएसएस के प्रंगाण में लगाये पौधे

जीएसएस के प्रगांण में पौधे लगाते बिजली कर्मचारी
जीएसएस के प्रगांण में पौधे लगाते बिजली कर्मचारी

बाघोली, चंवरा जीएसएस पर शनिवार को कर्मचारियों ने हरित राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण का शुभारंभ किया। कर्मचारी राजकुमार गुर्जर ने बताया कि जीएसएस के प्रंगाण में छायादार पौधे लगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गई। इस दौरान जयप्रकाश सैनी , अनिल चौहान, नरेन्द्र कुमार, महेन्द्र गुर्जर आदि मौजुद थे।