Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

चंवरा में भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर थिरके श्रद्धालु

चंवरा गांव के महेन्दीपुर बालाजी ढ़ाणी नवोडा वार्ड 5 में मंदिर के पास चल रही भागवत कथा के चोथे दिन मंगलवार को कृष्ण भगवान का जन्म हुआ। कथा वाचक प्रेमदास महाराज ने कथा में बताया कि कृष्ण जन्म के बाद 52 अवतार की कथा का वर्णन किया गया। कृष्ण जन्मोत्सव पर संगितमय भजनों के साथ श्रद्धालु थिरक उठे व नृत्य पेश कर एक दूसरे को बधाईया र्दी । इस अवसर पर कृष्ण के अवतार की झांकियां सजाई गई। कथा में आशिष, संजय, झाबरमल, संतोष , श्योनारायण, रामचन्द्र कैलास, अनितादेवी, बसन्ती,निकिता, सरोज, शेकरलाल , विकास सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।