Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

छात्र ने प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान खाया जहरीला पदार्थ

खेतड़ी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के

खेतड़ी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक छात्र ने बुधवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान जहरीला पदार्थ खा लिया जिसको खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र नोरंगलाल निवासी मेहड़ा गुर्जरवास खेतड़ी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वेल्डर व्यवसाय से आईटीआई कर रहा था जिसने बुधवार सुबह प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान जहरीला पदार्थ खा लिया। महेंद्र सिंह को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झुंझुनू रैफर कर दिया तथा यहां से जयपुर रैफर किया गया है। छात्र महेंद्रसिंह ने इस मामले में एक लिखित पत्र भी जारी किया है। उसमें छात्र ने संस्थान के एक अध्यापक श्रीराम पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर मुझे अपसेंट दिखाया गया है और मुझे परीक्षा में नहीं बैठाया जा रहा है मुझे इंसाफ चाहिए मेरी हर बात के जिम्मेदार गुरुजी है। इस मामले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ अनुदेशक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि वेल्डर ट्रेड में कुल 18 छात्र है जिसमें उपस्थिति कम होने की वजह से 3 छात्रों जिसमें महेंद्रसिंह, आकाश और विक्रम सिंह के घर संस्था से अनुपस्थित रहने के कारण 1 मई को चेतावनी पत्र उनके घर भेजा गया था तथा माह जनवरी और फरवरी में उपस्थिति कम होने की वजह से उनको अवगत भी करवाया था तथा वार्निंग लेटर उनके घर भिजवाया था। अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए 80 फीसदी हाजिरी होना अनिवार्य है तथा महेंद्र सिंह की उपस्थिति 55 प्रतिशत थी तथा जुलाई माह में उसकी उपस्थिति 61.33 प्रतिशत हो गई थी इसकी वजह से वह परीक्षा में नहीं बैठ पा रहा था।