Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

छात्रवृत्ति के आवेदन से वंचित छात्रों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

जेजेटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने

झुंझुनू, चुडैला में स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी के बीए – बीएससी बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों ने जिला कलेक्टर को छात्रवृत्ति के फॉर्म में आवेदन न करने के कारण छात्रवृति से वंचित रहने के चलते जिला कलेक्टर को गुहार लगाई। छात्रों ने बताया कि वह डूंगर कॉलेज बीकानेर से आए हुए हैं और सारे के सारे एससी -एसटी व बीपीएल श्रेणी से आते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जब इन्होंने ईमित्र पर संपर्क किया तो उसमें डूंगर कॉलेज बीकानेर का कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है जिसके चलते वह आवेदन नहीं कर पाए। छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार को इस बारे में बार-बार अवगत करवाया गया लेकिन पहले तो वह आश्वासन देते रहे आज छात्रवृत्ति आवेदन के अंतिम दिवस पर उन्होंने मना कर दिया। जिसके कारण आवेदन से वंचित रहे छात्रों ने आज जिला कलेक्टर को आकर न्याय की गुहार लगाई।