झुंझुनूं (चिड़ावा)। पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरणसिंह की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
आयोजन स्थल और अध्यक्षता
यह कार्यक्रम चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ।
जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वक्ताओं ने क्या कहा?
मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र नेहरा (जिला सलाहकार) ने कहा:
“भारत रत्न चौधरी चरणसिंह की विचारधारा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है।“
मुख्य वक्ता जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने बताया:
“उन्होंने हमेशा किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई और नीतियों में उन्हें प्राथमिकता दी।“
श्रद्धांजलि अर्पण
इस मौके पर सतबीर मेचू, बलबीर सिंह, धर्मपाल वेदवाल, रणवीर सिंह, मीरसिंह, संदीप कुमार, चंद्रभान बिजारणियां, सुरेंद्र सिंह राव सहित अनेक लोगों ने चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।