Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Udaipurwati News – चंवरा चौफूल्या में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

Villagers protest after road accident in Chaumra Chauraha

बीच सड़क में गड्ढा बन गया हादसे की वजह, ग्रामीणों में आक्रोश

ककराना/भरत सिंह कटारिया, गुढ़ा रोड पर चंवरा चौफूल्या के पास रविवार को हुए सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही से सड़क पर बना गहरा गड्ढा इस हादसे की वजह बना, जिसमें एक बस मालिक की मौके पर मौत हो गई।


सड़क बीच में गड्ढा बना मौत का कारण

प्रदर्शन के दौरान लीलाराम गुर्जर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिना चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स के बीच सड़क में गड्ढा खोद दिया गया था, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यही गड्ढा बस दुर्घटना का कारण बना और बस मालिक की मौके पर ही जान चली गई।


ग्रामीण बोले – मंदिर भी तोड़ा, चोरियां भी जारी

स्थानीय निवासी शीशराम रावत ने कहा कि हादसे के समय उन्होंने बस चालक को गंभीर हालत में बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले एक डंपर चालक द्वारा एक मंदिर को भी तोड़ा गया था, जो आज तक खंडहर पड़ा है।

रावत ने बताया,

“रात को गांव में चोरियां भी बढ़ गई हैं और प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है।”


महिलाएं भी उतरीं सड़क पर, चेतावनी – 3 दिन में हल नहीं तो धरना

धरने में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और प्रशासन पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर समाधान नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगी।


प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

प्रदर्शन में सुरेश मीणा (किशोरपुरा), प्रकाश मीणा (गुड़ा), शीशराम खटाणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर लाल कसाणा, सुभाष गुर्जर, प्रदीप, रामेश्वर लाल रावत, समाजसेवी शीशराम रावतरामकरण रावत सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।