Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

चंवरा से चौफूल्या व किशोरपुरा होती हुई आठ किमी पंचमुखी बालाजी धाम में पहुँची 2100 महिलाओं की कलश यात्रा

चंवरा से पलटुदास अखाड़ा मोरिन्डा बालाजी धाम में कलश यात्रा निकालती महिलाए ।
चंवरा से पलटुदास अखाड़ा मोरिन्डा बालाजी धाम में कलश यात्रा निकालती महिलाए ।

बाघोली,चंवरा में 24 मई को भरने वाले गंगा दशहरा के ऐतिहासिक मेले पर पंचमुखी हनुमान मन्दिर पलटुदास अखाड़ा मोरिन्डा धाम में गुरूवार को 2100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चंवरा के रूघनाथ मंदिर से सुबह 8 बजे बनवारीदास महाराज के सानिध्य में साईराम महाराज ने पूर्जा-अर्चना के बाद कलश यात्रा को रवाना की। डीजे पर नाचते -गाती कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने चंवरा से चौफूल्या व किशोरपुरा होती हुई 8 किमी पैदल चलकर मोरिन्डा धाम पंचमुखी बालाजी धाम में पहुँची । कलश यात्रा का चौफूल्या, किशोरपुरा मोड़, किशोरपुरा , भैरू कालोनी आदि में समाज सेवी व मीन सेना के संयोजक सुरेशमीणा किशोरपुरा, सरपंच सुमन सैनी, मोहनलाल सहीत दर्जनों लोगो ने स्वागत किया। कथावाचक अलवर के नारायणपुरा धाम के महाराज साईराम ने बताया कि श्रीमद़ भागवत कथा का समय सुबह 11 बजे से सांय चार बजे तक रहेगा। भागवत कथा 24 मई को पूर्णाहुतियों के साथ समापन होगा । 23 को पुलासर के सावरमल सैनी एन्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या होगी। उसी दिन गंगा दशहरा का विशाल मेला भरेगा। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल थी।