Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीएचसी की टीम ने लगाया एनसीडी शिविर

कंचनियां की ढाणी में सिंघाना

खेतड़ीनगर, सीएचसी की टीम ने कंचनियां की ढाणी में बुधवार को एनसीडी शिविर लगाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि बुधवार को फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में काउंसलर संजय जेवरियां, लैब टैक्निशियन प्रकाशचंद शर्मा, एएनएम विद्या देवी, आशा सहयोगनी मंजु देवी व कार्यकर्ता हंसराज कंवर टीम का गठन कर एनसीडी शिविर लगाकर मधुमेह, बीपी, रोगियों की जांच की गई। शिविर में 55 रोगियों की जांच की गई, जिसमें 6 रोगियों को चिन्हित कर अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया।