Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तीन विद्यालयों से मिले मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के लिए चेक

झुंझुनू, राजकीय विद्यालयों का शैक्षिक एवं भौतिक विकास करवाने हेतु राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत आज जिले के तीन राजकीय विद्यालयों राउमावि राणासर से प्रधानाचार्य सविता ने चालीस हजार का व शहीद पीरूसिंह राउमावि झुंझुनू की प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने चालीस हजार रुपये का चेक एपीसी कमलेश तेतरवाल को भेंट किया,मंगलवार को राउप्रावि बिदासर,अलसीसर के अध्यापक राजेश तेतरवाल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया व एडीपीसी कमला कालेर को चालीस हजार रुपये का चेक जमा करवाया। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह,राजवीर झाझड़िया,एपीसी राजबाला,पीओ नवीन ढाका,मनोज मूंड,बबीता सिंह,रामचंद्र यादव,एमआईएस राम सिंह,प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र पांडे,सुमन कस्वा,रोहिताश,पूजा,शीशराम भी उपस्थित रहे।