Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चैलासी ग्राम में स्थित डालाना जोहड़े में मिले तीन शव

पुलिस पहुची मौके पर

पिता- पुत्र व बेटी का शव मिला जोहड़े में

नवलगढ़ कस्बे के निकटवर्ती चैलासी ग्राम में स्थित जोहड़े में आज शाम शुक्रवार को तीन अज्ञात शव मिले। स्थानीय लोगो की ओर से इस घटना की सूचना सरपंचपति मुनेश सैनी को दी। सरपंचपति की ओर से उक्त सूचना नवलगढ़ पुलिस व एम्बुलेंस को दी । घटना स्थल पर एसआई अशोक चौधरी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगो की सहायता से पुलिस ने तीनो शवो को बाहर निकाला। एसआई अशोक चौधरी ने बताया कि मृतक मांगेलाल भोपा बताया व उसकी बेटी व बेटा बताया जा रहा है। तीनो शवो को नवलगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। कल शनिवार को तीनों शवो का पोस्टमार्टम होगा।