बगड़ में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ
बगड़ कस्बे के ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को शिक्षा विभाग झुंझुनूं द्वारा आयोजित 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं की शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
अतिथियों की मौजूदगी में हुआ आयोजन
उद्घाटन समारोह में सुरेंद्र सिंह भांबू (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, पाॅक्सो कोर्ट झुंझुनूं) मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप झाझड़िया (अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक संघ झुंझुनूं) ने की।
इस मौके पर प्रतियोगिता निरीक्षक सरोज प्राचार्या, संयोजिका व चयन समिति सदस्या राजेश कुमारी, विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, प्राचार्या किरण सैनी और शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व संगीत शिक्षक आनंद भट्ट के मंत्रोच्चारण से हुई।
छात्र ब्रिलियंट ने खेल भावना की शपथ दिलाई।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
चार दिन तक चलेगी प्रतियोगिता
विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 से 17 सितम्बर तक आयोजित होगी।
इसमें 80 विद्यालयों से 343 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।