Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिरंजी लाल तोलासरिया स्मृति शतरंज प्रतियोगिता 1 दिसंबर से

Mandawa chess tournament to begin in memory of Chiranjilal Tolasariya

1 दिसंबर से शुरू होगी शतरंज प्रतियोगिता

मंडावा। स्वर्गीय सेठ चिरंजी लाल जी तोलासरिया की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर इस वर्ष भी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 को संपन्न होगी।


सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता, भारतीय पद्धति में मुकाबले

आयोजकों ने बताया कि—

  • प्रतियोगिता केवल सीनियर वर्ग के लिए होगी
  • मुकाबले भारतीय पद्धति से खेले जाएंगे
  • सभी नियमों में परिवर्तन का अधिकार आयोजकों के पास रहेगा
  • नामांकन पूरी तरह निःशुल्क रहेगा

29 नवंबर तक करवाएं नामांकन

जो भी शतरंज प्रेमी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे 29 नवंबर 2025 तक अपना नामांकन करा सकते हैं।
नामांकन हेतु नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।


प्रतियोगिता स्थल

तोलासरिया हवेली, वार्ड नंबर 15, मंडावा (झुंझुनूं)


पुरस्कार राशि (सीनियर वर्ग)

  • प्रथम पुरस्कार — ₹5100
  • द्वितीय पुरस्कार — ₹3100
  • तृतीय पुरस्कार — ₹2100

संपर्क सूत्र

  • मुकेश तोलासरिया – 9314462374
  • एडवोकेट आदित्य तोलासरिया – 9001015852