Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

छात्र -छात्राओं को बैग वितरीत किए

घोड़ीवारा कला में सतीश बुड़ानिया द्वारा

झुंझुनू , आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय में घोड़ीवारा कला में भामाशाह सतीश बुड़ानिया द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र -छात्राओं को बैग वितरीत किए गए। इस अवसर पर ओमप्रकाश बुड़ानिया, इन्द्राज एव डुण्डलोद पूर्व सरपंच सुभाष गढ़वाल एव समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। सुभाष गढ़वाल ने विद्यालय के होनहार विधार्थियो को भेंट स्वरूप 1000 रु नकद दिए।विद्यालय प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह ने सभी का आभार जताया।