Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान: दुकानदारों को कड़ी चेतावनी

Chidawa municipality removes illegal encroachments on Mandrela Road

चिड़ावा नगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
पीला पंजा” नामक जेसीबी मशीन मुख्य मार्गों पर अवैध कब्जों को ध्वस्त करने में सक्रिय है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात सुगम बनाना है।


मंड्रेला रोड पर बड़ी कार्रवाई

आज मंड्रेला रोड पर जेसीबी की मदद से सड़क के दोनों ओर मौजूद कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के बाद मौके पर जमीन समतल कर दी गई।

जेईएन आकाश जांगिड़ ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण गति पकड़ चुका है।
वर्तमान में मंड्रेला मोड़ से मंड्रेला चौराहा तक अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी है।


दुकानदारों को चेतावनी

आकाश जांगिड़ ने साफ कहा कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां कोई भी पुनः निर्माण करने की कोशिश करेगा, तो प्रशासन बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई करेगा और सामान जब्त किया जाएगा।


अगले चरण की योजना

अभियान के तीसरे चरण में मुकेश बैटरी से कबूतरखाना बस स्टैंड तक के मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा।


सुरक्षा और पोल शिफ्टिंग

किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली के खंभे अक्सर बाधा बनते हैं।
आकाश जांगिड़ ने कहा कि बिजली बोर्ड के साथ पोल शिफ्टिंग की बातचीत जारी है और जल्द ही खंभों को हटाकर विकास कार्य में तेजी आएगी।


प्रभाव और महत्व

नगरपालिका का यह सख्त अभियान शहर में अवैध कब्जों को रोकने और यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट