Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में कब्जे का प्रयास: सैनी समाज ने की एसपी से कार्रवाई की मांग

Police seize JCB and tractor after land grab attack

चिड़ावा,मनीष शर्मा। शनिवार देर रात 2 बजे गुगोजी की ढाणी में मदरलैंड स्कूल के सामने एक प्लॉट पर भारी मशीनरी और लवाजमे के साथ हमला किया गया। हमले में पीड़ित मूलचंद सैनी के चार कमरे ध्वस्त कर दिए गए और सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लूट ली गई।

माली सैनी समाज की कार्रवाई

आज माली सैनी समाज के लोग झुंझुनूं एसपी कार्यालय पहुंचे और जिला एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस का आश्वासन

एसपी उपाध्याय ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आरोपियों की खोज में लगातार दबिश दे रही है और शीघ्र ही उन्हें सलाखों के पीछे किया जाएगा।

जब्त किए गए सामान की जानकारी

चिड़ावा पुलिस ने हमले में प्रयुक्त:

  • एक JCB मशीन
  • एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली
  • 40 सीमेंट पिलर (7 फीट लंबाई)
  • तीन बंडल कंटीले तार
  • एक सादा तार का बंडल

पुलिस के अनुसार यह पूरा सामान प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की नीयत से लाया गया था।