Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

चिड़ावा में अग्रवाल जन कल्याण समिति में बालाजी की मूर्ति की स्थापना

चिड़ावा [अतुल अग्रवाल ] आज शहर में अग्रवाल जन कल्याण समिति में बालाजी की मूर्ति की स्थापना सांवरमल जी वेद के कर कमलों द्वारा की गई। बजरंग बली की सुन्दर मूर्ति की स्थापना करने के बाद उनकी आरती की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के जय कारे लगाए। इस अवसर पर सांवरमल जी वेद, झंडी प्रसाद हिम्मतरामका चिड़ावा, प्रकाश चौधरी, श्यामसुंदर मालाणी, महावीर मोदी , प्रकाश मोदी, रोहित केडिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।