चिड़ावा में सामाजिक सरोकार की मिसाल
चिड़ावा/मनीष शर्मा, नववर्ष 2026 को यादगार और अर्थपूर्ण बनाते हुए चिड़ावा की अग्रणी सामाजिक संस्था श्री राम परिवार ने सेवा और मानवता को प्राथमिकता दी। संस्था ने स्टेशन के पास स्थित कच्ची बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के साथ नववर्ष मनाया और सामाजिक समानता का संदेश दिया।
कच्ची बस्ती में हुआ भोजन वितरण
संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सैनी के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में बस्तीवासियों के लिए गरमा-गरम भोजन की व्यवस्था की गई।
श्रीराम प्रसाद के रूप में परोसे गए भोजन को संस्था सदस्यों ने पूरे सम्मान के साथ वितरित किया।
खास बात यह रही कि सदस्य स्वयं भी बस्तीवासियों के साथ बैठकर भोजन करते नजर आए, जिससे भाईचारे और समानता की भावना स्पष्ट हुई।
30 से अधिक बच्चों को मिले नए गर्म कोट
ठंड के मौसम को देखते हुए अमित सैनी (गोलू) की पहल पर बस्ती के 30 से अधिक बच्चों को नए गर्म कोट वितरित किए गए।
नए कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं अभिभावकों ने इस सहयोग के लिए संस्था का आभार जताया।
कैलेंडर विमोचन ने छुआ दिल
श्री राम परिवार ने वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी से नहीं, बल्कि कच्ची बस्ती के निवासियों के हाथों करवाया।
संस्था सदस्यों ने कहा—
“समाज में सभी बराबर हैं, जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना ही असली उत्सव है।”
सेवा कार्य में बड़ी भागीदारी
इस सेवा कार्यक्रम में सुनील शर्मा, मुकेश पारिक, पवन शर्मा नवहाल, नवीन सोनी, राजेश वर्मा, अमित चोटियां, कृष्ण स्वामी, धर्मेंद्र वर्मा, शेरा नरहड़, मनीष जांगिड़, देवेंद्र वर्मा, सत्यनारायण वर्मा (टिल्लू), मनोज शर्मा, अमित लाटा, योगेश गुप्ता, डॉ. पवन योगी, पार्षद शशिकांत चेजारा, चंद्रमोली पचरंगिया, मनीष शर्मा, रजनीकांत मिश्रा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
बच्चों अनमोल, जतिन और निहान ने भी सक्रिय सहयोग किया।
बस्तीवासियों ने जताया आभार
कार्यक्रम के समापन पर बस्ती के बुजुर्गों और महिलाओं ने श्री राम परिवार के सेवा कार्य की सराहना की और सभी सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।