Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: एक्सीडेंट केस में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Chidawa police arrest absconding accused Vikas in accident case

झुंझुनूं चिड़ावा थाना पुलिस ने एक्सीडेंट के प्रकरण में दो साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बृजलालपुरा गांव से दस्तयाब किया।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में की गई।
वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।


प्रकरण का विवरण

मामला सरकार बनाम विकास (कोर्ट केस नं. 758/2012) का है, जो धारा 279, 337, 304ए भादस के तहत दर्ज है।
आरोपी विकास वर्ष 2023 से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट चिड़ावा से स्थायी वारंट जारी था।


गुप्त सूचना पर दबोचा आरोपी

कांस्टेबल अमित सिहाग को सूचना मिली कि विकास, जो मजदूरी और ड्राइविंग का काम करता है, हैदराबाद, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में रहता है, लेकिन दीपावली पर अपने गांव बृजलालपुरा आया हुआ है।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 18 अक्टूबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस का बयान

थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि “फरार वारंटी विकास को काफी समय से तलाशा जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।”