Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चिड़ावा ताइक्वांडो युवा नेशनल के लिए रवाना: गोल्ड जीता

Chidawa taekwondo players Heerlal and Rohitash honored before nationals

चिड़ावा ताइक्वांडो युवाओं ने रचा इतिहास

चिड़ावा,मनीष शर्मा चिड़ावा के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने खेल जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया। एनसीआर स्पोर्ट्स अकैडमी के हीरालाल सिहाग और रोहिताश सिहाग ने अलवर में आयोजित राजस्थान ताइक्वांडो सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीते।

दोनों खिलाड़ियों का चयन 41वीं नेशनल सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हो गया, जो जीएमसी बाला योगी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में आयोजित होगी।


अलवर स्टेट में स्वर्ण पदक विजेता

अलवर में संपन्न स्टेट चैंपियनशिप में हीरालाल सिहाग ने -54kg वर्ग में और रोहिताश सिहाग ने -68kg वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान टीम में स्थान बनाया।

चिड़ावा में इनकी उपलब्धि से उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।


नेशनल रवानगी से पूर्व भव्य सम्मान

नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पहले युवा नेता सुरेश भूकर के भूकर फार्म हाउस पर दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। भूकर ने पुष्प गुच्छ, माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया।

भूकर ने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण जीतकर लौटना है। चिड़ावा का नाम रोशन करना है।


नेताओं ने किया हौसला अफजाई

समारोह में नितिन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “लगातार मेहनत व ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचोगे।

युवा व्यवसायी महेंद्र मोदी व पंकज नूनिया ने भी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


राजस्थान की उम्मीदें चिड़ावा पर

41वीं नेशनल सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 12-14 दिसंबर को हैदराबाद में होगी। चिड़ावा के ये युवा राजस्थान की उम्मीदों का भार कंधों पर लेकर उतरेंगे।