चिड़ावा,मनीष शर्मा। गुरुवार को बावलीया बाबा समाधी स्थल के पास स्थित एक दुकान पर प्रसाद तलते समय वार्ड नंबर 39 के सूरज भार्गव (25 वर्ष) का बैलेंस बिगड़ गया।
इस दौरान गर्म तेल की कड़ाही उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसका शरीर झुलस गया।
घटना के समय की जानकारी
युवक प्रसाद की दुकान पर बड़े तला रहा था। अचानक बैलेंस बिगड़ने से उसका हाथ कड़ाही पर लगा और सारा गर्म तेल शरीर पर गिर गया।
तत्परता से दी गई मदद
आस-पास खड़े लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
एंबुलेंस द्वारा युवक को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
युवक की स्थिति
सूरज भार्गव की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा और सतर्कता का संदेश देते हुए सभी से आगाह किया कि प्रसाद बनाते समय सावधानी आवश्यक है।