Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया जटिया स्कूल बिसाऊ का निरीक्षण

झुंझुनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सेठ दुर्गादत्त जटिया राउमावि बिसाऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एपीसी कमलेश तेतरवाल, कार्यक्रम अधिकारी नवीन ढाका भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा प्रयोगशाला,अटल टिंकरिंग लैब का अवलोकन किया और आवश्यक जानकारी ली। इसी दौरान व्यवसायिक शिक्षा मे लगे दोनों वोकेशनल टीचर्स के दस्तावेजों की जांच भी की। प्रधानाचार्य गरिमा चाहर ने बताया कि विद्यालय में दो कोर्स व्यवसायिक शिक्षा के चलते हैं तथा अटल टिंकरिंग लैब से भी विद्यालय के विद्यार्थियों को काफी लाभ हो रहा है।
प्रयोगशाला प्रभारी महेंद्र सिंह कुलहरी व्याख्याता ने प्रयोगशालाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रयोगशालाओं का नियमित उपयोग किया जा रहा है।विद्यालय की छत्राओं ने एक वर्किंग मॉडल पर भी काम करके बताया। इस अवसर पर मोहनलाल भार्गव,शायर कंवर,नवीन कुमार,रणवीर कालेर,सज्जाद हुसैन, विजय कुमार,धर्मचंद आदि भी उपस्थित रहे।