Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 29 जून को

जिला मुख्यालय के सूचना केंद्र में आयोजित होगा कार्यक्रम

झुन्झुनू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने की मंशा के साथ 29 जून को जिला मुख्यालय के सूचना केंद्र सभागार में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति -पत्र व वेलकम किट प्रदान किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों को संबोधित करेंगे। उन्होंने आदेश जारी कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं तथा समुचित दिशा-निर्देश दिए हैं।