Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री ने दी 2.50 करोड़ रुपए की मंजूरी

झुंझुनूं के सुरपुरा में सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

झुंझुनूं, झुंझुनूं के सुरपुरा (उदयपुरवाटी) में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, सामुदायिक भवन में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से भोजनकक्ष, रसोईघर, दो बैंक्वेट हॉल, कार्यालय, प्रतीक्षाकक्ष, पाकिर्ंग तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा सुरपुरा सामुदायिक भवन के संबंध में वर्ष 2023-24 के बजट में घोषणा की गई थी।