Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री करेंगे कोविड प्रभावित अनाथ बच्चों के साथ लंच

जयपुर निवास पर

झुंझुनू, कोविड माहमारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने जयपुर निवास पर लंच करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक ने बताया कि दीपावली पर्व समारोह के तहत मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले लंच कार्यक्रम में जिले के 9 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शुक्रवार को प्रातः 8 बजे झुंझुनू से रवाना होेंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी इन्हें कलेक्टे्रट परिसर से जयपुर के लिए रवाना करेंगे।