मुख्यमंत्री की धन्यवाद यात्रा को बताया झांसा यात्रा, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

लोयल में यमुना नहर को लेकर धरना बारहवें दिन भी जारी

खेतङी, यमुना जल समझौता को सही ढंग से लागू करने व नहर की बनी हुई पुरानी डी पी आर को मंजूर करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में धरना बारहवें दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता घीसाराम योगी ने की । धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि यमुना जल समझौते को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धन्यवाद यात्रा दरअसल झांसा यात्रा है । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधान सभा सभा में दिये गये बयान जिसमें 13000 क्यूसिक आवंटित पानी की जगह बाढ के समय 24000 क्यूसिक पानी तक हरियाणा एक बूंद भी नहीं देगा इससे ज्यादा पानी होने पर 15-20 दिन 24000 क्यूसिक से अतिरिक्त पानी का तीन चौथाई हिस्सा राजस्थान को देगा 24000 क्यूसिक पानी बाढ के समय भी आयेगा नहीं तब तक एक बूंद पानी नहीं मीलेगा। यह लोकसभा चुनाव में शेखावाटी की जनता की आंखों में धूल झौंकना है । धरने में “धन्यवाद यात्रा नहीं चुनावी धोखा है नहर का पानी नहीं एम ओ यू खाली खोखा है” “नहर के नाम पर जनता की आंखों में धूल झौंकना बंद करो” के नारे लगा रहे थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया । धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि के अलावा सुबेदार शीशराम काजला,हवलदार रोतास काजला,हवलदार हंसराम लांबा,सुबेदार शेर सिंह, ओमप्रकाश काजला पूर्व जिला पार्षद, घीसाराम योगी,विनोद, सुमेर सिंह काजला,सुरेश मेघवाल, छगनलाल मेघवाल,मोहर सिंह मेघवाल, जयनारायण मिठारवाल,राजेंद्र शर्मा,संदीप, घीसा खां व सैफ अली शामिल थे ।