Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिकित्सा कर्मी से मारपीट के आरोपी को 7 साल की सजा

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में

झुंझुनू, चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में 108 एंबुलेंस कर्मचारी से मारपीट एवं सीएचसी के चिकित्सक से अभद्रता गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में कल एडीजे वीणा गुप्ता ने आरोपी विकास को 7 साल की सजा सुनाई है। एडीपी विनोद डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त 2017 को तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ कैलाश राहड़ द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसके अंतर्गत एडीजे वीणा गुप्ता ने आईपीसी की धारा व चिकित्सा परिचर्चा अधिनियम 2008 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को 7 साल की सजा सुनाई है।