Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिकित्सा शिविर में 249 रोगी लाभान्वित

शिविर के दौरान मरीजों की जांच करते चिकित्सक
शिविर के दौरान मरीजों की जांच करते चिकित्सक

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] डुगंरमल श्याम सुन्दर बिलोटिय की पुण्य तिथि पर उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से लोटिया गांव में आज शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोगियों को जांच व चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवा भी नि:शुल्क प्रदान की गई। सेवाराम गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ. जोगेन्द्रसिंह, डॉ. महावीर सिंह व उनकी टीम ने 249 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया। इस दौरान शिविर प्रभारी सवाई सिंह रतनू, विकास शर्मा, शिवचरण गोयल, सोमवीर लाम्बा, रणवीर नाड़ा, मोतीलाल यादव, कैलाश जांगिड़, सुरेश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा ने भी सहयोग किया।