Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिकित्सा व्यवसाय को किया कन्जयूमर प्रोटेक्शन बिल से बाहर

डॉ. कैलाश राहड राज्य प्रतिनिधि आईएमए ने बताया

डॉ. कैलाश राहड राज्य प्रतिनिधि आईएमए ने बताया कि भारत सरकार ने महत्वपूण निर्णय लेते हुए चिकित्सा व्यवसाय को कन्जयूमर प्रोटेक्शन बिल से बाहर कर दिया है। झुंझुनूं आईएमए व एआरपीएसए झुंझुनूं इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हैै। इससे चिकित्सक व मरीजों के बिगड़ते रिश्तो में सुधार आयेगा व चिकित्सक बिना भय के वातावरण में मरीज को बेहतर ईलाज दे सकेेंगे। साथ ही चकित्सको व अस्पतालो पर अनावश्यक दवाब व भय का माहौल खत्म होगा व अनावश्यक मुकदमो का भार नही सहना पड़ेगा।