Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाल आयोग की टीम ने किया औचक निरीक्षण

तीन सदस्यों की टीम ने

झुंझुनू, राज्य बाल आयोग के निर्देशानुसार तीन सदस्यों की टीम ने गुरूवार को झुंझुनू के सीतसर स्थित राजकीय सम्पे्रषण एवं किशोर न्याय बोर्ड का औचक निरीक्षण किया। टीम में आयोग सदस्या साबू मीना, संगीता गर्ग, सहायक निदेशक पवन पूनियां ने निरीक्षण किया। टीम ने किशोर बोर्ड की कमियों में सुधार लाने, नियमित पढ़ाई करवाने, नियमित शिक्षक की ड्यूटी लगाने, योगा अभ्यास करवाने का भी सुझाव दिया। बाल आयोग प्रदेश के एक -एक बच्चे को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है। प्रत्येक बच्चे की परेशानी का निवारण हो सरकार की यह मंशा है।