Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

झुन्झुनूं स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में ‘‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’’ में बच्चों ने बढ-़चढ़कर भाग लिया। ‘‘ऑवर हेल्पर थीम’’ के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने डॉक्टर, टीचर, वेजीटेबल सेलर, नर्स, पोस्टमैन, आर्मीमैन इत्यादि की भूमिका निभाई, जिसमें गौरान्श शर्मा पुत्र पवन कुमार ने प्रथम स्थान, खुशी पुत्री संदीप कुमार ने द्वितीय स्थान एवं इमरान पुत्र अब्दुल सत्तार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘‘ऑवर फ्रीडम फाइटर्स’’ थीम में रानी लक्ष्मी बाई महात्मा गांधी, भगत सिंह, सावित्री बाई, रानी छन्नमा इत्यादि की भूमिकाऐं बच्चों ने अच्छे तरीके से निभाई। इसमें कार्तिक पुत्र हकीकत बिजारणियां ने प्रथम स्थान, अवि पुत्री आजाद चौधरी ने द्वितीय स्थान व सुप्रिया पुत्री दलीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सहायता अभियन्ता ज्योति ढूकिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की रचनात्मकता क्षमता बढ़ती है जो उनके विद्यार्थी जीवन के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय व समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।