पतंगबाजी के सीजन में बाइक सवारों की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल
झुंझुनूं। पतंगबाजी के सीजन में चाइनीज मांझा हर साल कई बाइक सवारों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होता है। गले और चेहरे पर गंभीर कट लगने से कई बार मौत तक हो जाती है। इसी गंभीर खतरे को देखते हुए झुंझुनूं में मानवता की मिसाल पेश की गई है।
अनीश कुरैशी और अजय वर्मा की सराहनीय पहल
इस अभियान की शुरुआत अनीश कुरैशी (पुत्र मोहम्मद यूनुस कुरैशी) और होमगार्ड अजय वर्मा ने की है।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनों ने मिलकर बाइक सवारों को निःशुल्क ‘U-Trap’ आकृति वाले फाइबर गार्ड वितरित करने का अभियान शुरू किया है।
क्यों खास है ‘U-Trap’ फाइबर गार्ड?
अनीश और अजय द्वारा दिया जा रहा यह फाइबर गार्ड खास तकनीक से तैयार किया गया है
- इसकी ‘U’ आकृति बाइक के आगे इस तरह लगती है
- सामने से आने वाला घातक चाइनीज मांझा
- राइडर की गर्दन तक पहुंचने से पहले इसी गार्ड में फंस जाता है
हल्का, मजबूत और जंग मुक्त
इस गार्ड की खासियत यह है कि
- यह हल्का होता है
- जंग नहीं लगता
- बाइक की बॉडी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता
- लंबे समय तक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है
लक्ष्य: “एक भी जान न जाए”
इस मुहिम का उद्देश्य साफ है—
चाइनीज मांझे से होने वाली हर एक मौत को रोकना।
अनीश कुरैशी और अजय वर्मा ने आमजन से अपील की है कि वे
चाइनीज मांझे का उपयोग पूरी तरह बंद करें
सुरक्षित विकल्प अपनाएं
“हमारा प्रयास है कि कोई भी परिवार इस जानलेवा मांझे की वजह से अपना सदस्य न खोए। यह फाइबर गार्ड एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।”
अनीश कुरैशी एवं अजय वर्मा
समाज के लिए प्रेरणा
झुंझुनूं में शुरू हुआ यह अभियान सामाजिक जिम्मेदारी और जन-सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। स्थानीय लोग भी इस पहल की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।