Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिराना में शिव मंदिर मे आयोजित हुआ धार्मिक कार्यक्रम

चिराना [मुकेश सैनी ] ग्राम के निकट आदर्श नगर पंचायत टोडपुरा मे शिव सेवा समीति कि ओर से हीरामल जी महाराज मंदिर मे जागरण के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व युवा नेता विक्रम सिंह जाखल रहे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे टोडपुरा सरपंच पंकज मीणा, राजेंद्र सैनी, अमरचंद सैनी, सोहन लाल सैनी, सुमेर सैनी, रीछपाल जी भगत, झुथाराम पोसवाल, धोला राम पोसवाल, निवास कोली, व समस्त समिति के ने समाजसेवी जाखल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे कलाकारों द्वारा भजनो कि प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान समस्त समिति के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।