Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिरंजीव राव उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 18 अक्टुबर को होंगे रूबरू

झुंझुनू, राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है । झुंझुनू विधानसभा में भी उपचुनाव होने हैं । इसी क्रम में राजस्थान कांग्रेस कमेटी सहप्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव चिरंजीव राव 18 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे झुंझुनू पहुंचेंगे । जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा की अध्यक्षता में ए -1 रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में चिरंजीवी राव उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे । इस दौरान कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेशनल कोर्डिनेटर भरत सिंह तोंगड़ , सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ,जिला प्रभारी राम सिंह कस्वां भी साथ रहेंगे ।