Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू की बाला देवी का चिरंजीवी योजना में निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण सफल

Free knee replacement surgery for woman at Dhukiya Hospital Jhunjhunu

ढूकिया हॉस्पिटल में हड्डी विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र ने किया सफल ऑपरेशन, वर्षों पुराना दर्द अब पूरी तरह से खत्म

झुंझुनूं, सरकारी चिरंजीवी योजना के माध्यम से झाझोटिया की ढाणी निवासी बाला देवी को वर्षों पुराने घुटनों के दर्द से निजात मिल गई है। ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनू में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र द्वारा उनका निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।

चलना हो गया था मुश्किल, कई वर्षों से झेल रही थीं दर्द
बाला देवी पत्नी प्यारेलाल पिछले कई वर्षों से घुटनों के तेज दर्द और पैरों में टेढ़ापन की समस्या से जूझ रही थीं। हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं। जब उन्होंने कई जगह इलाज कराया, तो डॉक्टरों ने घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी।

रिश्तेदार से मिली जानकारी, मिला भरोसेमंद इलाज
नजदीकी रिश्तेदार ने उन्हें बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में घुटनों के सफल ऑपरेशन होते हैं। वहां डॉ. महेन्द्र से परामर्श के बाद तय किया गया कि घुटनों को बदलना ही अंतिम उपाय है। अस्पताल की चिरंजीवी (MAA योजना) के अंतर्गत ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किया गया।

ऑपरेशन सफल, अब पूरी तरह स्वस्थ
डॉ. महेन्द्र द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद बाला देवी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन का आभार जताया।

ढूकिया हॉस्पिटल में मल्टीस्पेशलिटी सेवाएं
डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे न्यूरो, स्पाइन, किडनी, मूत्र रोग, हड्डी व जोड़ रोग, ट्रॉमा, अस्थमा और जनरल सर्जरी की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं।
यहां ECHS, RGHS, ESIC और चिरंजीवी योजना के तहत सभी ऑपरेशन व इलाज निशुल्क किए जाते हैं। साथ ही ब्लड और प्लाजमा की 24X7 सेवाएं भी दी जाती हैं।